Sonari Protest: जमशेदपुर के सोनारी क्षेत्र में एयरपोर्ट विस्तार और सड़क चौड़ीकरण परियोजना के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रस्तावित योजना के कारण बच्चों का खेल मैदान और क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल प्रभावित हो रहा है, जिसे वे किसी भी कीमत पर हटने नहीं देंगे।
सैकड़ों की संख्या में सोनारी बस्ती निवासी सोमवार को जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। लोगों ने मैदान बचाओ अस्तित्व बचाओ लिखे बैनर के साथ प्रदर्शन किया और नारे लगाते हुए कहा कि विकास का विरोध नहीं है, लेकिन सामाजिक और धार्मिक स्थलों को नष्ट कर उसके नाम पर परियोजना नहीं चलाई जा सकती।
प्रदर्शनकारियों ने टाटा स्टील की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा बनाए गए मौजूदा प्लान में सामाजिक हितों को नजरअंदाज किया गया है। लोगों ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट विस्तार का मार्ग उसी दिशा में प्रस्तावित है जहां बच्चों का खेल मैदान और धार्मिक स्थल मौजूद हैं, जबकि दूसरी ओर टाटा स्टील का क्वार्टर एरिया और गोल्फ ग्राउंड है, जिसे हटाया जा सकता है।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा कि एयरपोर्ट का विस्तार दूसरी दिशा से भी किया जा सकता है। गोल्फ ग्राउंड और क्वार्टर वाले हिस्से की ओर से अगर सड़क या विस्तार मार्ग लिया जाए, तो जनता की सुविधाएं और सामाजिक संरचनाएं सुरक्षित रह सकती हैं। उनके अनुसार, यह मार्ग व्यावहारिक भी है और किसी भी परिवार या धार्मिक स्थल को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
स्थानीय निवासियों ने दोहराया कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं। एयरपोर्ट बड़ा किया जाए, सड़क चौड़ी की जाए, लेकिन सार्वजनिक मैदान और धार्मिक स्थल को हटाकर विकास करना उचित नहीं होगा। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मांग की कि जिला प्रशासन तत्काल प्रभाव से वैकल्पिक मार्ग की संभावना की जांच करे और सामाजिक संरचनाओं को बचाए रखने के लिए कदम उठाए।


