Son Kills Father: पारिवारिक रिश्ते शर्मसार‚ बेटे ने पिता की हत्या

Son Kills Father: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ टायो कॉलोनी स्थित जीएफ फ्लैट संख्या दो में एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात ने पूरे इलाके

Facebook
X
WhatsApp

Son Kills Father: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ टायो कॉलोनी स्थित जीएफ फ्लैट संख्या दो में एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

हत्या में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान रामा नाथ दास (55) के रूप में हुई है। वे टीजीएस के कर्मी थे और हाल ही में ईएसएस ले चुके थे। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था। उनकी एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है, जबकि पुत्र की भी शादी हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी अलग रह रही थी। पिता और पुत्र दोनों ही टायो कॉलोनी के इसी फ्लैट में अकेले रहते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पुत्र ने दावली से अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हमला इतना निर्मम था कि मृतक के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। घटना स्थल का दृश्य इतना भयावह था कि उसे देखकर स्थानीय लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र स्वयं गम्हरिया थाना पहुँचा और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) समीर कुमार सवैया मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा माना जा रहा है, हालांकि हत्या के पीछे की वास्तविक वजह जानने के लिए पुलिस आरोपी पुत्र से लगातार पूछताछ कर रही है।

घटना के बाद टायो कॉलोनी और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि एक बेटे ने अपने ही पिता की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।

TAGS
digitalwithsandip.com