Sitaramdera Theft Crackdown: जमशेदपुर पुलिस ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में 7 दिसंबर को हुई चोरी की वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशिश ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस चोरी में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थे, जिनके पास से चोरी किए गए सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, बाराद्वारी निवासी अमित सोलंकी के घर में 7 दिसंबर को चोरी की घटना घटी, जिसमें घर से सोने और चांदी के कई गहने गायब हो गए थे। पीड़ित की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तकनीकी जांच और स्थानीय इनपुट के आधार पर लगातार छानबीन शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने अलोक मुखी को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे, जिनके आधार पर चोरी में शामिल अन्य लोगों की पहचान संभव हुई।
अलोक की निशानदेही पर उसकी बहन ज्योति मुखी और जीजा धीरज तांती को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, तीनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई थी और उसे अंजाम दिया था।इसी क्रम में पुलिस ने यह भी पाया कि चोरी किए गए आभूषण सुनील कुमार प्रसाद नामक व्यक्ति ने खरीदे थे। भले ही उसने सीधे चोरी में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन चोरी का माल खरीदने के कारण वह भी अपराध की श्रेणी में आता है। उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि चोरी के लगभग 100 प्रतिशत आभूषण बरामद कर लिए गए हैं, जो कि इस केस में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। सभी चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।सिटी एसपी कुमार शिवाशिश ने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और समन्वय के कारण कम समय में पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सका।


