Sikh Service Drive: गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत पर सेवा का विशेष आयोजन‚ बुजुर्गों को सम्मान के साथ वितरित हुए ऊनी वस्त्र

Sikh Service Drive: जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन (वृद्धा आश्रम) में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में सेंट्रल सिख नौजवान सभा द्वारा विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभा के सदस्यों ने ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए आश्रम में रहने वाले

Facebook
X
WhatsApp

Sikh Service Drive: जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन (वृद्धा आश्रम) में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में सेंट्रल सिख नौजवान सभा द्वारा विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभा के सदस्यों ने ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के बीच गरम मोज़े, ऊनी टोपियाँ और आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह तब हुई जब सभा के पदाधिकारी और सदस्य आशीर्वाद भवन पहुँचे। सभी बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए, ताकि बढ़ती ठंड में उन्हें राहत मिल सके। बुजुर्गों ने भी प्रेमपूर्वक दिए गए इस सहयोग को स्वीकार किया और आभार जताया।

ऊनी वस्त्र वितरण के बाद सभा के सदस्यों ने आश्रम में रह रहे लोगों में भोजन वितरित किया। सदस्यों ने बताया कि सेवा का यह कार्य गुरु तेग बहादुर जी के बताए हुए मार्ग—निस्वार्थ सेवा और मानवता—की भावना से प्रेरित होकर किया गया।

सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने कहा कि पूरा विश्व “हिंद की चादर” गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को श्रद्धा और सम्मान के साथ मना रहा है। उनके अनुसार, गुरु महाराज ने निस्वार्थ सेवा, त्याग, धर्म की रक्षा और मानवता के उत्थान का जो संदेश दिया, वह आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि गुरु महाराज का बलिदान हमें प्रेरित करता है कि हम भी जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहें और मानवता को सर्वोपरि मानें।

शाम को सभा की ओर से बुजुर्गों के लिए विशेष रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया। इस सेवा की अगुवाई स्वयं प्रधान अमरीक सिंह ने की। सदस्यों ने बताया कि यह प्रयास सर्दी के मौसम में बुजुर्गों को गर्माहट, सम्मान और अपनापन देने की एक छोटी कोशिश है, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा।

इस सेवा कार्यक्रम में प्रधान अमरीक सिंह, चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, सलाहकार सुरेंद्र सिंह शिंदे, आग़ाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह और सिमरन भाटिया शामिल रहे।

TAGS
digitalwithsandip.com