Sidgora Market Fire: रात में अचानक भड़की आग‚ छह दुकाने जलकर खाक

Sidgora Market Fire: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सिदगोड़ा बाजार में देर रात अचानक आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें कुल छह दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इस भीषण आगजनी में लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। घटना उस समय हुई जब सभी दुकानदार अपना

Facebook
X
WhatsApp

Sidgora Market Fire: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सिदगोड़ा बाजार में देर रात अचानक आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें कुल छह दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इस भीषण आगजनी में लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। घटना उस समय हुई जब सभी दुकानदार अपना कारोबार बंद कर घर जा चुके थे, इसलिए किसी के पास तुरंत आग काबू करने का मौका भी नहीं था।

रात करीब अचानक दुकानों के भीतर से आग की लपटें उठती दिखाई दीं। जब तक स्थानीय लोगों को इस आग की जानकारी हुई, तब तक अधिकांश दुकानें जल चुकी थीं। क्षेत्रवासियों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को फोन कर स्थिति की जानकारी दी।

सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि, आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि छह दुकानों को बचाया नहीं जा सका।

सुबह जब दुकानदार मौके पर पहुंचे और अपनी जली हुई दुकानें देखीं, तो उन्होंने अग्निशमन विभाग पर देर से पहुंचने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि यदि गाड़ियाँ समय पर पहुंच जातीं, तो कई दुकानें बच सकती थीं। दुकानदारों ने बताया कि कॉल करने के बाद भी फायर ब्रिगेड को मौके तक पहुंचने में अनावश्यक देरी हुई, जिससे नुकसान और अधिक बढ़ गया।

कुछ दुकानदारों ने आशंका जताई है कि घटना के पीछे किसी असामाजिक तत्व का हाथ हो सकता है। उनका कहना है कि आग सामान्य रूप से नहीं लगी, बल्कि किसी ने जानबूझकर आगजनी की होगी। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि आग दुर्घटनावश लगी या किसी साजिश के तहत।

TAGS
digitalwithsandip.com