Showroom Attack Case: महिंद्रा शोरूम में रिश्तेदारी का विवाद‚ स्क्रैप कारोबारी ने जीजा पर किया हमला

Showroom Attack Case: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के महिंद्रा आल्फा मोटर्स शोरूम में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब स्क्रैप कारोबारी महादेव महतो ने अपने ही जीजा देवराज महतो पर अचानक हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पूरे शोरूम में अफरा-तफरी मच गई।

Facebook
X
WhatsApp

Showroom Attack Case: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के महिंद्रा आल्फा मोटर्स शोरूम में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब स्क्रैप कारोबारी महादेव महतो ने अपने ही जीजा देवराज महतो पर अचानक हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पूरे शोरूम में अफरा-तफरी मच गई।

घटना उस समय हुई जब छोटा गम्हरिया निवासी देवराज महतो — जो ग्राम प्रधान सूरज महतो के भाई भी हैं — अपनी महिंद्रा कार की सर्विसिंग के लिए शोरूम पहुंचे थे।इसी दौरान श्री डूंगरी निवासी महादेव महतो वहाँ आ पहुँचे और बिना किसी बातचीत या चेतावनी के देवराज पर टूट पड़े।हमले में देवराज महतो लहूलुहान हो गए और मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

घटना उस समय हुई जब छोटा गम्हरिया निवासी देवराज महतो — जो ग्राम प्रधान सूरज महतो के भाई भी हैं — अपनी महिंद्रा कार की सर्विसिंग के लिए शोरूम पहुंचे थे।इसी दौरान श्री डूंगरी निवासी महादेव महतो वहाँ आ पहुँचे और बिना किसी बातचीत या चेतावनी के देवराज पर टूट पड़े।हमले में देवराज महतो लहूलुहान हो गए और मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

शोरूम के कर्मचारियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन महादेव महतो इतने उग्र थे कि उन्होंने कर्मचारियों और देवराज महतो दोनों के साथ मारपीट की। कर्मचारियों को भी चोटें आईं।अन्य ग्राहकों और स्टाफ ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया और हमलावर को दूर किया।

गंभीर रूप से घायल देवराज महतो सीधे आदित्यपुर थाना पहुँचे, जहाँ उन्होंने घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई।थाना पुलिस ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहाँ उनका उपचार जारी है।

शिकायत में देवराज महतो ने बताया कि महादेव महतो ने उन पर अचानक और बिना किसी वजह बताए हमला किया।आदित्यपुर थाना पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने कहा है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com