Shaheed Samman Samaroh: जिला प्रशासन ने बढ़ाया कदम‚ शहीद परिवारों के साथ साझा की संवेदनाएं

Shaheed Samman Samaroh: पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय सभागार में शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से शहीद सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले में निवास करने वाले सात शहीद परिवारों को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने

Facebook
X
WhatsApp

Shaheed Samman Samaroh: पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय सभागार में शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से शहीद सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले में निवास करने वाले सात शहीद परिवारों को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी शहीदों के परिजनों को गुलदस्ता भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समारोह का माहौल भावनात्मक और गर्व से भरा रहा। अधिकारियों ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, वे समाज और देश के लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेंगे।

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने शहीद परिवारों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा और किसी भी प्रकार के सहयोग से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि शहीदों का त्याग ही आज की पीढ़ी के लिए सच्ची प्रेरणा है।

गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में हर वर्ष दीपावली से एक दिन पूर्व शहीद सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य वीर सपूतों के बलिदान को नमन करना और उनके परिवारों को समाज में विशेष सम्मान देना है। इस पहल से न केवल परिजनों को गर्व का अनुभव होता है बल्कि युवा पीढ़ी को भी देश सेवा की प्रेरणा मिलती है।

TAGS
digitalwithsandip.com