Seraikela News: सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब कारकी डीह नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। नदी में शव देखे जाने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले नदी में शव को देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना ईचागढ़ थाना को दी गई। सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नदी से शव को बाहर निकलवाने की प्रक्रिया शुरू कराई।
पुलिस के अनुसार, फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच के दौरान शव से किसी भी प्रकार का पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों को भी सूचना भेज चुकी है।
पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं किसी थाने में किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज नहीं है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। घटना के बाद नदी किनारे बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही कहा गया है कि यदि किसी को मृतक के संबंध में कोई भी जानकारी हो, तो वह तुरंत ईचागढ़ थाना को सूचित करे।


