Saraikela Kharsawan: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया अंचल कार्यालय में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आजसू नेता महेश्वर महतो अचानक गुस्से में कार्यालय में घुसे और कर्मचारी राकेश कुमार आदित्यदेव के साथ गाली-गलौज व हाथापाई शुरू कर दी। उनके इस आक्रामक व्यवहार से पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया और कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए।
महेश्वर महतो ने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय में किसी भी सरकारी कार्य के लिए आने पर कर्मी जानबूझकर लोगों को परेशान करते हैं और पैसों की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि वह कई दिनों से इनकम सर्टिफिकेट के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहे थे, लेकिन हर बार कर्मचारियों ने अलग-अलग बहाने बनाकर उन्हें टाल दिया। सोमवार को भी जब वह प्रगति पूछने पहुंचे, तो कर्मचारी राकेश ने बाद में आने की बात कहकर काम आगे नहीं बढ़ाया, जिसके बाद उनका गुस्सा भड़क गया।
दूसरी ओर, कर्मचारी संजय कुमार सहित अन्य स्टाफ ने पूरी घटना को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि महेश्वर महतो ने दो दिन पहले ही आय सर्टिफिकेट के लिए आवेदन दिया था, इसलिए काम अभी प्रक्रिया में था। कर्मचारियों के अनुसार, बिना पूछे वह अचानक कार्यालय में घुसे, गाली-गलौज शुरू कर दी और हाथापाई तक पहुंच गए। कर्मचारियों ने वरीय अधिकारियों को पूरे प्रकरण की शिकायत करने की बात कही है।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी के बीच सीओ-सह-बीडीओ प्रवीण कुमार कमरे से बाहर निकले और हस्तक्षेप कर आजसू नेता को समझाया, जिसके बाद स्थिति कुछ हद तक सामान्य हो सकी। हालांकि इस दौरान कार्यालय का माहौल तनावपूर्ण बना रहा और कई कर्मचारी स्पष्ट रूप से डरे हुए दिखे।
यह घटना अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली और व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है। सरकारी कार्यावधि के दौरान एक राजनीतिक कार्यकर्ता द्वारा खुलेआम कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों को धमकाना और गाली देना इस बात का संकेत है कि जिले में प्रशासनिक व्यवस्था कमजोर होती जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जो कार्यस्थल की गरिमा को प्रभावित करती हैं।


