Round 15 results: मतगणना के पंद्रहवें राउंड में बड़ा उलटफेर‚ झामुमो प्रत्याशी को बढ़त

Round 15 results: पूर्वी सिंहभूम जिले में चल रहे 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के पंद्रहवें राउंड के नतीजे गुरुवार, 14 नवंबर 2025 को जारी किए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मीडिया कोषांग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने इस

Facebook
X
WhatsApp

Round 15 results: पूर्वी सिंहभूम जिले में चल रहे 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के पंद्रहवें राउंड के नतीजे गुरुवार, 14 नवंबर 2025 को जारी किए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मीडिया कोषांग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने इस राउंड के बाद उल्लेखनीय बढ़त बना ली है।राउंड 15 की गिनती में सोमेश चंद्र सोरेन को 79,547 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 50,314 वोट प्राप्त हुए। दोनों दिग्गजों के बीच मुकाबला शुरू से ही कड़ा था, लेकिन ताज़ा राउंड में झामुमो उम्मीदवार के पक्ष में अंतर तेजी से बढ़ा है।

मतगणना सूची के अनुसार, छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रभाव बेहद सीमित रहा। भारत आदिवासी पार्टी के पंचानन सोरेन को 828, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से पार्वती हांसदा को 306 वोट मिले।जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू ने अन्य स्वतंत्र उम्मीदवारों की तुलना में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन करते हुए 10,956 वोट हासिल किए। शेष सभी निर्दलीय उम्मीदवार 1000 वोट के आसपास या उससे कम पर ही सिमट गए।इस राउंड में NOTA को भी 2,251 मत प्राप्त हुए, जो कि चुनावी माहौल और मतदाताओं के रुझान को दर्शाता है।

घाटशिला उपचुनाव की मतगणना सुबह से ही सख़्त सुरक्षा व्यवस्था में शुरू हुई। जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ते गए, मुख्य मुकाबला झामुमो और भाजपा के बीच स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आता गया। राउंड 15 के परिणाम आने के बाद दोनों दलों के समर्थकों में हलचल तेज हो गई है और अब सभी की नज़रें अगले राउंड के रुझानों पर टिक गई हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से लगातार अपडेट साझा किए जा रहे हैं। प्रशासन ने बताया कि मतगणना सुव्यवस्थित, पारदर्शी और तय प्रक्रिया के अनुसार जारी है।राउंड 15 से मिले रुझानों के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या झामुमो उम्मीदवार अपनी बढ़त बरकरार रखते हैं या भाजपा प्रत्याशी वापसी की कोशिश में सफल होते हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com