RIMS Incident: रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में शुक्रवार को उस समय अफरा–तफरी मच गई जब एक युवक ने अचानक चौथे तल्ले से छलांग लगा दी। घटना होते ही वहां मौजूद मरीजों और परिजनों में हड़कंप मच गया और तुरंत अस्पताल स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर युवक को चिकित्सा टीम की सहायता से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया।
युवक की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। रिम्स के चिकित्सकों की टीम उसे बचाने में लगातार प्रयासरत है। अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सकों को आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पहचान में युवक का नाम जलधर मुंडा (निवासी: बुंडू) बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों को बुलाया गया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने चौथे तल्ले के उस हिस्से की जांच शुरू कर दी है जहां से युवक ने छलांग लगाई। घटना के समय वहां कौन मौजूद था, क्या कोई तनाव या विवाद हुआ था, या युवक इलाज के लिए आया था — इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।


