Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही एक महिला यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच जा गिरी, लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल संजय भगत की तत्परता से उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना ट्रेन संख्या 18086 खड़गपुर मेमू के प्रस्थान के दौरान हुई। ट्रेन के धीरे-धीरे चलने पर एक महिला यात्री उतरने की कोशिश करने लगी, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गई।
कांस्टेबल संजय भगत ने बिना देर किए महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उनकी इस फुर्ती और साहसिक कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम आशा कुमारी और पति का नाम सुनील उरांव (अकाशी थाना, भंडरा, लोहरदगा) बताया। उन्होंने बताया कि वह लोहरदगा जाने के लिए रांची आई थीं, लेकिन गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गईं। जब यह एहसास हुआ कि ट्रेन गलत दिशा में जा रही है, तो जल्दबाजी में उतरने की कोशिश की और हादसे का शिकार हो गईं।
फिलहाल महिला सुरक्षित है और आरपीएफ ने उसे आवश्यक सहायता प्रदान की।


