Ranchi ED Raids: रांची। राजधानी रांची में मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जमीन घोटाले से जुड़े मामले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार, सुबह 7 बजे से ही ईडी की अलग-अलग टीमों ने शहर के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी शुरू की।
कांके रिसॉर्ट से लेकर कडरू तक, कई ठिकानों पर ईडी की मौजूदगी
ईडी की छापेमारी मुख्य रूप से कांके स्थित कांके रिसॉर्ट, रातू रोड के सुखदेव नगर और कडरू इलाके के विभिन्न ठिकानों पर की जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी जगहों पर ईडी की अलग-अलग टीमें तैनात हैं और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। कार्रवाई फिलहाल जारी है।

जमीन घोटाले से जुड़ी है रेड, पहले भी हो चुकी है जांच
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी बहुचर्चित जमीन घोटाले से जुड़ी हुई है। इससे पहले भी ईडी ने कांके रिसॉर्ट समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर कुछ प्रमुख बिल्डरों और प्रॉपर्टी डीलरों से पूछताछ की थी। माना जा रहा है कि पिछले दौर की जांच से ईडी को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर अब यह नई कार्रवाई की जा रही है।
दस्तावेजों की जांच और डिजिटल रिकॉर्ड की स्कैनिंग जारी
ईडी की टीमें फिलहाल संबंधित संपत्तियों के दस्तावेज, रजिस्ट्री डिटेल्स, लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड और डिजिटल डाटा की जांच कर रही हैं। टीमों के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी शामिल हैं, जो डेटा रिकवरी और एनालिसिस का काम संभाल रहे हैं।
बड़े बिल्डरों की भूमिका पर सवाल, आगे और पूछताछ की संभावना
पिछली छापेमारी में भी कई नामचीन बिल्डरों के नाम सामने आए थे, जिनमें कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। इस बार की कार्रवाई को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ईडी को कुछ बड़े कनेक्शन या दस्तावेजी साक्ष्य हाथ लगे हैं। यदि जांच में कुछ ठोस सबूत सामने आते हैं तो आने वाले दिनों में और लोगों को ईडी कार्यालय बुलाया जा सकता है।
भूमि विवादों में लगातार सक्रिय है ईडी
गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष में ईडी ने झारखंड, खासकर रांची में लैंड स्कैम से जुड़े कई मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। इन मामलों में कुछ नौकरशाहों, बिल्डरों और दलालों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है। ऐसे में एक बार फिर शुरू हुई छापेमारी ने पूरे शहर में हलचल मचा दी है।