Railway Fire Alert: लखीसराय जिले के किउल रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिसके बाद पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में धुआं पूरे इलाके में फैल गया और यात्रियों से लेकर स्टाफ तक सभी दहशत में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्रा, रेल डीएसपी एजाज हाफिज मनी और आरपीएफ-जीआरपी के जवान तुरंत स्टेशन पहुंचे। अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट आग की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है।
सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। हालांकि आग की तीव्रता इतनी अधिक है कि प्रयासों के बावजूद अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। लपटें धीरे-धीरे बढ़ते हुए आरपीएफ चेक पोस्ट की ओर फैल रही हैं, जिससे सुरक्षा बलों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
डीएम मिथिलेश मिश्रा ने मौके पर बताया कि आग काफी भयावह है और आरएमएस में बड़ा नुकसान हुआ है। नुकसान के सटीक आकलन के लिए टीम गठित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने की कवायद तेज कर दी गई है और सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
घटना के बाद प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र उन्हें प्रभावित क्षेत्रों से दूर किया गया है। प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।


