Railway Drug Racket: टाटानगर स्टेशन पर कार्रवाई‚ 6 किलो से अधिक गांजा जब्त

Railway Drug Racket: जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की उड़नदस्ता टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार तड़के की गई, जिसमें आरपीएफ ने कुल 6.08 किलो अवैध गांजा बरामद किया।

Facebook
X
WhatsApp

Railway Drug Racket: जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की उड़नदस्ता टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार तड़के की गई, जिसमें आरपीएफ ने कुल 6.08 किलो अवैध गांजा बरामद किया। बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. शंकर कुट्टी के निर्देश पर की गई। आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, यह तस्करी पूरी तरह सुनियोजित तरीके से की जा रही थी और पहले से इसकी पुख्ता सूचना उड़नदस्ता टीम को मिली थी।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तस्कर उड़ीसा के तुसरा से ट्रेन संख्या 18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस के जरिए गांजा लेकर टाटानगर पहुंचे थे। यहां से गांजा को पटना के रास्ते बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में खपाने की योजना बनाई गई थी।

आरपीएफ ने मौके से जिन दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान शर्मा यादव और सत्यनारायण साहनी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रूपही टांड क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।

आरपीएफ ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बरामद गांजा के साथ दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए रेल थाना टाटानगर को सौंप दिया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

TAGS
digitalwithsandip.com