Python Found Jamshedpur: जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर तीन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिया के पास करीब 20 फीट लंबा अजगर सांप देखा गया। इतना विशाल अजगर बस्ती इलाके में देखकर लोग हैरान रह गए। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
20 फीट लंबे अजगर को देखने उमड़ी भीड़स्थानीय लोगों के अनुसार, अजगर इतना बड़ा था कि पहली नजर में किसी को यकीन ही नहीं हुआ। बस्ती क्षेत्र में इससे पहले किसी ने इतना विशाल अजगर नहीं देखा था। अजगर के दिखते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और उसे देखने के लिए पुलिया के पास जमा हो गए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत स्नैक कैचर को फोन कर मौके पर बुलाया। शहर में सक्रिय स्नैक कैचर टीम आमतौर पर रिहायशी इलाकों में निकलने वाले सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगलों में छोड़ने का काम करती है।
स्नैक कैचर ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद करीब 20 फीट लंबे अजगर को काबू में किया। अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ा गया, ताकि न तो उसे कोई नुकसान पहुंचे और न ही आसपास मौजूद लोगों को किसी तरह की चोट लगे।
रेस्क्यू के बाद अजगर को घने जंगलों में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। अजगर के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। बस्ती इलाके में इस तरह के विशाल अजगर का दिखना लोगों के लिए चौंकाने वाला अनुभव रहा, जिसकी चर्चा देर तक इलाके में होती रही।


