President Visit Prep: राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी‚ जिला प्रशासन अलर्ट मोड में

President Visit Prep: आगामी 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर में आयोजित 15वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को देखते

Facebook
X
WhatsApp

President Visit Prep: आगामी 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर में आयोजित 15वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में आकाशवाणी चौक से लेकर डीएवी गेट तक करीब चार किलोमीटर की दूरी तक पैदल मार्च किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने राष्ट्रपति के संभावित आगमन मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया और सुरक्षा से जुड़े हर बिंदु की समीक्षा की।

पैदल मार्च के बाद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक एनआईटी जमशेदपुर परिसर पहुंचे, जहां 15वें दीक्षांत समारोह के आयोजन स्थल को चिह्नित किया गया। निरीक्षण के दौरान एनआईटी के जिमखाना भवन को अपेक्षाकृत छोटा पाए जाने पर परिसर में स्थित खुले स्थल का भी जायजा लिया गया। इस अवसर पर एनआईटी प्रबंधन के साथ आवश्यक तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रूट और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है तथा सुरक्षा व्यवस्था को समय रहते दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि कार्यक्रम से पूर्व पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया है। संभावित रूट, फोर्स डिप्लॉयमेंट और अन्य सुरक्षा इंतजामों को लेकर संबंधित स्थलों का जायजा लिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व सभी सुरक्षा मानकों को पूरी तरह पूरा कर लिया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com