President Public Interaction: प्रोटोकॉल से हटकर राष्ट्रपति‚ जनता से सीधा संवाद

President Public Interaction: सरायकेला जिले के आदित्यपुर में एनआईटी जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद लौटते समय भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटोकॉल से हटकर ऐसा कदम उठाया, जिसने आम जनता का दिल जीत लिया। राष्ट्रपति का यह जनसंवाद उनके सहज, मानवीय और संवेदनशील

Facebook
X
WhatsApp

President Public Interaction: सरायकेला जिले के आदित्यपुर में एनआईटी जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद लौटते समय भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटोकॉल से हटकर ऐसा कदम उठाया, जिसने आम जनता का दिल जीत लिया। राष्ट्रपति का यह जनसंवाद उनके सहज, मानवीय और संवेदनशील व्यक्तित्व को दर्शाता नजर आया।

आदित्यपुर के आकाशवाणी चौक के समीप राष्ट्रपति ने अचानक अपने काफिले को रुकवाया और करीब आधा किलोमीटर तक पैदल चलकर सड़क किनारे खड़े आम नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और मुस्कुराकर उनसे संवाद किया। राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

जनसंवाद के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की और उन्हें टॉफी भी दी। राष्ट्रपति का यह स्नेहिल व्यवहार देख वहां मौजूद लोग भावुक हो गए। बच्चों और अभिभावकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

राष्ट्रपति के इस अप्रत्याशित और मानवीय कदम से माहौल पूरी तरह भावनात्मक हो गया। लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया। कुछ पल के लिए पूरा इलाका देशभक्ति के रंग में रंग गया।

हालांकि राष्ट्रपति का यह कदम तय प्रोटोकॉल से इतर था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सुरक्षा घेरा बनाए रखा। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ मौके पर तैनात रहे, जिससे पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हुआ। राष्ट्रपति का यह जनसंवाद आम नागरिकों के प्रति उनकी संवेदनशीलता, सादगी और जुड़ाव का सशक्त उदाहरण बन गया।

TAGS
digitalwithsandip.com