Potka Murder Twist: जमशेदपुर में महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की हत्या मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मामले में पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू का नाम सामने आने के बाद एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें पद से हटा दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। अब पोटका थाना की कमान एसआई सन्नी टोप्पो को सौंपी गई है। यह कार्रवाई ज्योतिका के प्रेमी गणेश मांझी के वायरल वीडियो के बाद की गई है, जिसमें उसने थानेदार पर गंभीर आरोप लगाए थे।
दरअसल, पोटका थाना में तैनात महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की हत्या उसके प्रेमी गणेश मांझी ने चाकू से गला काटकर कर दी थी। हत्या के बाद गणेश ने खुद भी आत्महत्या कर ली। इस वारदात से पूरा इलाका दहशत में आ गया था।
हत्या से पहले गणेश मांझी ने एक मोबाइल वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसे बाद में वायरल कर दिया गया। वीडियो में गणेश ने दावा किया कि उसे 14 दिसंबर को पता चला था कि उसकी प्रेमिका ज्योतिका का पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू के साथ अवैध संबंध है। इसी जलन और मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया। वीडियो में गणेश ने यह भी कहा कि उसकी मौत के बाद उसके परिवार को किसी तरह की परेशानी न दी जाए।
वीडियो वायरल होने के बाद पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू ने सभी आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया था। उनका कहना था कि यह वीडियो साजिश के तहत बनाया गया है। हालांकि, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई की, ताकि जांच निष्पक्ष तरीके से हो सके।
इस घटना के बाद दोनों मृतकों के परिवारों ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पूरे मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है। एसएसपी की त्वरित कार्रवाई से अब पुलिस जांच पर लोगों का भरोसा बढ़ा है।


