Potka Development Push: पोटका क्षेत्र में चार विकास योजनाओं का शिलान्यास हुआ‚ विधायक ने दी लोगों को बड़ी सौगात

Potka Development Push: जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति देने के उद्देश्य से सोमवार को स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने कुल 2 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और

Facebook
X
WhatsApp

Potka Development Push: जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति देने के उद्देश्य से सोमवार को स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने कुल 2 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और बिजली आपूर्ति के सुदृढ़ीकरण से जुड़े कार्य शामिल हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड के हेंसलबिल पंचायत के गंगानारायण सिंह चौक से खड़ियासाईं होते हुए हेसागोड़ा तक पक्की सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास से हुई। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तैयार की जा रही है और लंबे समय से ग्रामीण इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे। सड़क बनने के बाद आवागमन आसान होगा और कई टोले सीधे मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे।

इसके बाद विधायक संजीव सरदार ने ग्वालकांटा पंचायत और सानग्राम पंचायत के छोटा आमदा में नए उप स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया।दोनों केंद्रों के निर्माण पर 55–55 लाख रुपये खर्च होंगे और इन्हें लगभग छह महीनों में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार अब तक उन्हें उपचार के लिए कई किलोमीटर दूर सदर अस्पताल तक जाना पड़ता था, जिससे समय और संसाधनों की भारी बर्बादी होती थी। नए केंद्रों के निर्माण से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उनके गांव के पास ही उपलब्ध होंगी।

क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को स्थायी और मजबूत बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया गया। विधायक ने हाता–हल्दीपोखर में 30 करोड़ रुपये की लागत से नए फीडर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।यह परियोजना मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना के तहत संचालित होगी और इसके पूर्ण होने के बाद न केवल वोल्टेज की समस्या कम होगी, बल्कि बिजली कटौती में भी सुधार आएगा।

कार्यक्रम के दौरान विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक पंचायत में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचें, ताकि ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े।उन्होंने कहा कि नई स्वास्थ्य और बिजली परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र की जीवन-स्तर में बड़ा सुधार आएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com