Poonam Dhillon Honors: रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट्स द्वारा आयोजित नेशनल प्राइड मोमेंट का भव्य कार्यक्रम जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एक होटल में गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री पूनम ढिल्लन मुख्य रूप से उपस्थित रहीं, जिनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसमें पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता भरत सिंह, समाजसेवी सिराज खान, हरि सिंह राजपूत, कार्यक्रम की आयोजक आशा सिंह, आरफीन अशरफ और सत्यजीत सिंह राजपूत शामिल रहे।
दीप प्रज्वलन के बाद मंच पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिसने पूरे सभागार में राष्ट्रप्रेम का माहौल बना दिया। इसके साथ ही भांगड़ा, कथक नृत्य, गतका और अन्य सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन किया गया। कलाकारों की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने तालियों की गूंज के साथ सराहा।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं धनबाद से आए रणविजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने नेशनल प्राइड मोमेंट जैसे आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच समाज में सकारात्मक सोच और देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं। साथ ही उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
सम्मान समारोह के दौरान सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने शहीद परिवारों से आए परिजनों, पूर्व सैनिक परिषद के सदस्यों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। यह पल भावुक और गर्व से भरा रहा।
कार्यक्रम की आयोजक रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट्स की आशा सिंह ने बताया कि यह आयोजन गणतंत्र दिवस से पूर्व इसलिए किया गया, ताकि अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें गर्व का अनुभव कराया जा सके और उनसे प्रेरणा लेकर अन्य लोग भी समाज और देश के लिए आगे आएं। इसी उद्देश्य से शहीद परिवारों और पूर्व सैनिक परिषद के सदस्यों को विशेष रूप से सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन सत्यजीत सिंह राजपूत ने किया। आयोजन को सफल बनाने में रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट्स की आशा सिंह, आरफीन अशरफ, शिवानी ओझा, बसंत दास, आकांक्षा वर्मा, सुबोध गोराई, जगजीत सिंह सहित अन्य सहयोगियों की अहम भूमिका रही।


