Pollution Rules Violated: ओवरलोड वाहन उजागर‚ कैमरा देखते बदली रणनीति

Pollution Rules Violated: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया उषा मोड़ स्थित न्यूको ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से पॉल्यूशन कंट्रोल और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी का गंभीर मामला सामने आया है। कंपनी परिसर से स्क्रैप की ढुलाई इस तरह की जा रही थी, जो पर्यावरण मानकों के साथ-साथ आम नागरिकों और

Facebook
X
WhatsApp

Pollution Rules Violated: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया उषा मोड़ स्थित न्यूको ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से पॉल्यूशन कंट्रोल और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी का गंभीर मामला सामने आया है। कंपनी परिसर से स्क्रैप की ढुलाई इस तरह की जा रही थी, जो पर्यावरण मानकों के साथ-साथ आम नागरिकों और मजदूरों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन सकती थी।

मिली जानकारी के अनुसार मालवाहक वाहन संख्या JH05BY7043 से ओवरलोड स्थिति में बिना ढंके स्क्रैप का परिवहन किया जा रहा था। यह वाहन खुले रूप में मुख्य सड़क पर चलता नजर आया, जिससे उड़ने वाले धूल-कण और लोहे के टुकड़े दुर्घटना की आशंका को और बढ़ा रहे थे।

जैसे ही स्थानीय पत्रकारों का कैमरा वाहन की ओर गया, आनन-फानन में चालक ने गाड़ी को कंपनी परिसर के अंदर ले जाकर स्क्रैप ढकने की औपचारिकता निभाई। इसके बाद वाहन को दोबारा मुख्य मार्ग पर निकाल दिया गया। यह पूरा घटनाक्रम यह दर्शाता है कि नियमों का पालन केवल निगरानी के डर से किया गया।

हैरान करने वाली बात यह रही कि स्क्रैप के ऊपर मजदूर पूरी तरह असुरक्षित तरीके से बैठे हुए दिखाई दिए। बिना किसी सुरक्षा उपकरण के इस तरह यात्रा करना किसी भी वक्त बड़े हादसे को न्योता दे सकता था। यह न केवल मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि श्रमिक सुरक्षा नियमों पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर वाहन चालक संतोष विश्वकर्मा ने गाड़ी को किसी “सुदिशा कंपनी” की बताते हुए कहा कि स्क्रैप को “ढकवा देते हैं”। हालांकि मौके पर जो दृश्य सामने आया, वह नियमों के प्रति घोर लापरवाही को उजागर करता है।

गौरतलब है कि जिले में इस समय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह चल रहा है, जिसके तहत आम नागरिकों को रोककर हेलमेट और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। इसके बावजूद इस तरह के गंभीर मामलों पर प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। प्रदूषण नियंत्रण और सड़क सुरक्षा दोनों के प्रति बरती जा रही यह लापरवाही जिलेवासियों के लिए लगातार खतरा बनती जा रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com