Police Tribute Ceremony: लोहरदगा। जिले के बकसीडीपा स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार को शहीद स्मरण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके अमूल्य बलिदान को नमन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों, जवानों और शहीदों के परिजनों ने मोमबत्तियां जलाकर अपने वीर पुत्रों को याद किया।
स्मरण दिवस के दौरान माहौल अत्यंत भावुक और श्रद्धामय हो गया जब शहीद जवानों के परिजन अपने प्रियजनों की याद में रो पड़े। कई परिजनों की आंखें नम थीं, जिन्हें देखकर उपस्थित लोग भी भावनाओं से भर उठे। वातावरण में देशभक्ति और संवेदना का अद्भुत संगम देखने को मिला।
पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि देश और समाज की रक्षा के लिए जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा — “हमें गर्व है कि हमारे बीच ऐसे वीर पुत्र हुए जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए।”
कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद परिजनों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीपीओ, डीएसपी, पुलिस अधिकारी, जवान और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से परिजनों को सांत्वना और सम्मान प्रदान किया गया।
शहीद स्मरण दिवस का यह आयोजन हमें याद दिलाता है कि देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले जवान हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। उनका त्याग, समर्पण और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।