Police Attack Case: समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोली में उस समय तनाव फैल गया जब वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने अचानक हमला कर दिया। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है, जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटनास्थल पर मौजूद मुसरीघरारी थाना के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि उन्हें वारंटी के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम राय टोली पहुंची। पहले हल्की कहासुनी हुई, लेकिन देखते ही देखते लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमला इतना अचानक हुआ कि पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ते हुए दिखाई दिए।
हमले में घायल हुए सभी पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार ज्यादातर घायल पुलिसकर्मियों को सिर, हाथ और पैर में चोटें आई हैं। फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
समस्तीपुर एसपी अरविंद प्रताप सिंह और डीएसपी सदर–वन संजय कुमार पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि टीम वारंटी को पकड़ने गई थी, इसी दौरान भीड़ ने हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है और कई थाना क्षेत्रों की सीमाओं को सील कर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है।
एसपी ने कहा कि समस्तीपुर जिले में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार वारंटी को पकड़ने में गई पुलिस टीम पर भीड़ के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस बार भीड़ के आक्रोश का स्तर अधिक था, जिसके कारण पुलिसकर्मी घायल हुए।उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल और आसपास के थानों की टीमें घटनास्थल पर भेजी गई हैं। वारंटी को पकड़ने के लिए कई क्षेत्रों में लगातार छापेमारी जारी है।


