Police Action Siwan: मोबाइल छीनकर भागा आरोपी‚ लोगों में मची अफरा-तफरी

Police Action Siwan: सिवान जिले के डीएम कार्यालय कैंपस के समीप मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलेज जा रही एक छात्रा का मोबाइल फोन छीन लिया गया। पीड़िता नेहा कुमारी, जो विद्या भवन कॉलेज की छात्रा है, अपने नियमित मार्ग से कॉलेज जा रही थी। इसी दौरान

Facebook
X
WhatsApp

Police Action Siwan: सिवान जिले के डीएम कार्यालय कैंपस के समीप मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलेज जा रही एक छात्रा का मोबाइल फोन छीन लिया गया। पीड़िता नेहा कुमारी, जो विद्या भवन कॉलेज की छात्रा है, अपने नियमित मार्ग से कॉलेज जा रही थी। इसी दौरान एक युवक ने अचानक उसका मोबाइल फोन छीना और मौके से फरार होने की कोशिश की।

मोबाइल छीने जाने के बाद नेहा कुमारी ने शोर मचाया, जिससे आसपास मौजूद स्थानीय लोग सतर्क हो गए। छात्रा की मदद के लिए कई लोग दौड़े और आरोपी का पीछा शुरू कर दिया। इसी बीच डीएम कार्यालय परिसर में तैनात एक पुलिसकर्मी ने भी स्थिति को भांपते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी के पीछे दौड़ लगाया।

तेज कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने आरोपी को नगर परिषद कार्यालय के पास पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी खुद को कभी डीएम कार्यालय का स्टाफ तो कभी नगर परिषद का कर्मचारी बताकर बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन उसकी बातों पर किसी ने भरोसा नहीं किया।

आरोपी के पकड़े जाते ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। हालांकि, पुलिसकर्मी ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए छात्रा का छीना गया मोबाइल फोन सुरक्षित बरामद कर लिया, जो मौके पर ही नेहा कुमारी को वापस कर दिया गया।

घटना की सूचना के बाद डीएम कार्यालय के स्टाफ ने आरोपी को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद डीएम कैंपस और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com