Patamda Road Death: तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से युवक की मौत‚ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Patamda Road Death: पटमदा थाना क्षेत्र के जलडहर पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में लावा पंचायत अंतर्गत कियाबोहाल गांव निवासी गंगासागर टूडू (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गंगासागर टूडू मोटरसाइकिल से जमशेदपुर ड्यूटी जा रहे थे, तभी गलत

Facebook
X
WhatsApp

Patamda Road Death: पटमदा थाना क्षेत्र के जलडहर पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में लावा पंचायत अंतर्गत कियाबोहाल गांव निवासी गंगासागर टूडू (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गंगासागर टूडू मोटरसाइकिल से जमशेदपुर ड्यूटी जा रहे थे, तभी गलत दिशा से तेज गति में आ रहे बालू लदे हाईवा वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

घटनास्थल पर उभरा जन आक्रोश, शव रखकर घंटों सड़क जाम

हादसे की खबर फैलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर शव को मुख्य सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने परिवार के लिए उचित मुआवजे और आरोपी वाहन पर कार्रवाई की मांग की।

घंटों तक आवागमन बाधित रहा और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आंदोलनकारी ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक मुआवजे की ठोस घोषणा नहीं होगी, वे जाम नहीं हटाएंगे।

प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद बनी सहमति, यातायात हुआ सामान्य

पटमदा थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से बातचीत शुरू की। लंबे मंथन के बाद प्रशासन और ग्रामीणों के बीच 3.50 लाख रुपये मुआवजे पर सहमति बनी।

इसके बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और सड़क जाम हटते ही यातायात सामान्य हो गया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, प्रशासन ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

गंगासागर टूडू विवाहित थे और उनके घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मृतक के परिवार को आगे भी हरसंभव सहायता दी जाएगी।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हाईवा वाहन और उसके चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com