Palamu ACB Raid: पलामू जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। एसीबी की टीम ने चैनपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित प्रधान लिपिक (बड़ा बाबू) विनोद कुमार को 5500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई वादी की शिकायत पर की गई, जिसमें प्रधान लिपिक द्वारा नकल निकालने के बदले अवैध राशि की मांग की बात कही गई थी।
वादी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाए जाने के बाद एसीबी टीम ने तुरंत ट्रैप योजना तैयार की। जैसे ही आरोपी विनोद कुमार ने वादी से 5500 रुपये की रिश्वत ली, टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया और अन्य कर्मचारियों में दहशत का माहौल देखने को मिला।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी को अपने साथ ले गई और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। टीम अब दस्तावेज़ों की जांच, बयान दर्ज करने और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं पर कार्य कर रही है। यह कार्रवाई पलामू जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम मानी जा रही है।


