No-Entry Protest: मधु कोड़ा और गीता कोड़ा बादुडी गांव पहुंचे‚ पीड़ित परिवारों का हाल जाना

No-Entry Protest: चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम): पश्चिमी सिंहभूम में नो-एंट्री आंदोलन को लेकर उत्पन्न तनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा सोमवार को सदर प्रखंड के बादुडी गांव पहुंचे। उन्होंने 27 अक्टूबर को हुए लाठीचार्ज में घायल लोगों और जेल में बंद आंदोलनकारियों के परिजनों से

Facebook
X
WhatsApp

No-Entry Protest: चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम): पश्चिमी सिंहभूम में नो-एंट्री आंदोलन को लेकर उत्पन्न तनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा सोमवार को सदर प्रखंड के बादुडी गांव पहुंचे। उन्होंने 27 अक्टूबर को हुए लाठीचार्ज में घायल लोगों और जेल में बंद आंदोलनकारियों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि प्रशासन की कार्रवाई कई सवाल खड़े करती है।

मधु कोड़ा ने कहा कि नो-एंट्री का मुद्दा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया था, क्योंकि भारी वाहनों के अनियंत्रित आवागमन से ग्रामीण लगातार खतरे में थे। उन्होंने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे आंदोलन पर लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग पूरी तरह निंदनीय है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कई निर्दोष ग्रामीण अब भी जेल में बंद हैं, जिन्हें जल्द रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि घायल परिवारों के लिए तत्काल मुआवजे की घोषणा की जाए और प्रशासनिक स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो।

मधु कोड़ा ने कहा कि भाजपा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक न्याय नहीं मिल जाता। गीता कोड़ा ने भी पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को विधानसभा से लेकर सड़क तक उठाया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com