Nirahua Shooting: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ इन दिनों जमशेदपुर में अपनी नई फिल्म मुर्गा ट्रॉफी की शूटिंग में व्यस्त हैं। झारखंड के पारंपरिक खेल मुर्गा लड़ाई पर आधारित यह फिल्म करीब सवा दो घंटे की है, जिसकी शूटिंग झारखंड के विभिन्न शहरों में की जा चुकी है। फाइनल शूटिंग वर्तमान में जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही है।
निरहुआ इस फिल्म में एक झारखंडी युवा की भूमिका निभा रहे हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि पूरी कहानी झारखंड की संस्कृति, लोक कला और परंपराओं पर आधारित है। उन्होंने कहा कि दर्शकों को इस फिल्म में “लोक कला और पारंपरिक खेल का वास्तविक रूप” देखने को मिलेगा और सभी लोगों से फिल्म का आनंद लेने की अपील की।
बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े सवालों पर निरहुआ ने बेहद संयत अंदाज में जवाब दिया। चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी लाल यादव के साथ उनके विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस पर उन्होंने कहा कि “चुनाव खत्म होने के बाद सभी विवादों पर विराम लग गया है।”साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि “बिहार विकास के पथ पर है और आगे भी रहेगा।”
शूटिंग स्थल जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में निरहुआ को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस पहुंचे। लोग उनसे सेल्फी लेते और ऑटोग्राफ मांगते नजर आए। स्थानीय लोगों ने भी निरहुआ का गर्मजोशी से स्वागत किया और शूटिंग सेट पर उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।


