Newborn Sold Garhwa: गढ़वा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने ही सात दिन के नवजात शिशु को मोलभाव कर बेच दिया। यह घटना डंडा प्रखंड के चप्परदाग गांव की है, जहां निवासी बसंत चौधरी ने आर्थिक लालच और दबाव में आकर अपने नवजात बच्चे का सौदा कर दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि नवजात को दो लाख रुपये में बेचा गया था। हालांकि, इस सौदे में बिचौलिये ने बड़ी रकम खुद रख ली और बच्चे के पिता को केवल 58 हजार रुपये दिए गए। पिता ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसके पहले से दो बेटे और एक बेटी हैं और यह चौथा बच्चा था, जिसे बेचने के लिए उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। लालच में आकर उसने यह कदम उठा लिया।
इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही गढ़वा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। डंडा थाना क्षेत्र के दंपती द्वारा बच्चे को बेचने की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने स्वयं पहल करते हुए पलामू जिले के रेड़मा इलाके में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सात दिन के नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने बच्चे को खरीदने वाली महिला को भी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, बच्चे को बेचने वाले पिता को थाना बुलाकर पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि बच्चा शनिवार को ही बेचा गया था और उसी दिन कार्रवाई कर उसे बरामद कर लिया गया।
बरामद नवजात शिशु को देर रात चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के हवाले कर दिया गया। CWC ने सभी आवश्यक कानूनी और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को सदर अस्पताल, गढ़वा भेजा है, ताकि उसकी स्वास्थ्य जांच और समुचित इलाज कराया जा सके।
पुलिस और प्रशासन के अनुसार, नवजात की मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है, जिसे भी इस मामले में गंभीर पहलू माना जा रहा है। पूरे प्रकरण की जांच जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस सौदे में और कौन-कौन लोग शामिल थे।


