Neemdiha Fire Tragedy: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत तिल्ला गांव में शनिवार रात लगी भीषण आग ने तीन परिवारों को बेघर कर दिया। आगजनी की इस घटना में रमन दास, महेश दास और दिलीप दास के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आने से घरों में रखा नकद पैसा, जेवरात, कपड़े, अनाज और अन्य जरूरी घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया, जिससे पीड़ित परिवारों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही ईचागढ़ विधायक सविता महतो बीते दिन तिल्ला गांव पहुंचीं और आगजनी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को करीब से जाना और इस आपदा पर गहरी संवेदना व्यक्त की। विधायक ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।
विधायक सविता महतो ने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाते हुए कंबल, तिरपाल, सूखा राशन और आर्थिक सहयोग प्रदान किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर आगे भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि प्रभावित परिवार इस संकट से उबर सकें।
मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों को विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र सरकार की आबुआ आवास योजना के तहत पक्का आवास उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी और मामले की नियमित निगरानी करने को कहा।
इस दौरान नीमडीह के अंचलाधिकारी अभय द्विवेदी, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे। सभी ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और सहयोग का आश्वासन दिया।


