NDA Strategy Meet: झारखंड विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र से पहले राँची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को NDA विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति पर व्यापक चर्चा की गई।
हटिया से बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल बैठक में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार की वादाखिलाफी, अधूरे वादों और विफलताओं को सदन के माध्यम से कड़े तौर पर उठाया जाएगा। उनका कहना था कि विपक्ष का दायित्व है कि जनता से जुड़े मुद्दों को सदन की प्राथमिकता में रखा जाए।
जायसवाल ने बताया कि सत्र में एनडीए के सभी विधायक सक्रिय रूप से भाग लेंगे और सरकार के कामकाज की समीक्षा करते हुए उसे कठघरे में खड़ा करेंगे। राज्य के ज्वलंत मुद्दों—रोजगार, विकास योजनाओं की धीमी रफ्तार, कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक चुनौतियों—पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।


