Murder Case Solved: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवनगर आश्रम के पास बीते 2 और 3 दिसंबर की मध्यरात्रि अज्ञात अपराधियों ने शेखर सांडील नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी और पुलिस पर मामले के त्वरित खुलासे का दबाव बढ़ गया था।
हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया और संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी शुरू की। पुलिस की बढ़ती दबिश के चलते इस मामले का मुख्य आरोपी राहुल सिंह 9 दिसंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने को मजबूर हुआ।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक शेखर सांडील और आरोपी राहुल सिंह आपस में पड़ोसी थे और दोनों के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चला आ रहा था। इसी रंजिश के चलते विवाद ने समय के साथ गंभीर रूप ले लिया और राहुल सिंह ने अपने दो साथियों संजय पाल और संतोष कर्मकार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
राहुल सिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके दोनों सहयोगियों संजय पाल और संतोष कर्मकार को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। सिटी एसपी कुमार शिवशिश ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है।


