Murder Case Solved: जमशेदपुर। शहर में बीते 20-21 अक्टूबर की मध्यरात्रि में हुए दीपक विहार हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए हेड क्वार्टर-1 डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि अपराधियों ने दीपक विहार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उपचार के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश में लगी हुई थी।
डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले प्रेम यादव को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर दो और आरोपी — रौशन कुमार और अंगद मुखी को भी पकड़ लिया गया। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक लोहे का रिवॉल्वर, एक मैगजीन और जीवित कारतूस जब्त किए हैं।
डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


