Minor Assaulted Hospital: वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल परिसर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़के को कथित तौर पर चोरी के आरोप में चोर-चोर कहकर बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड, कुछ स्वास्थ्य कर्मियों और वहां मौजूद भीड़ ने मिलकर नाबालिग को लाठी-डंडों, लात और घूंसे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाबालिग पर बाइक चोरी का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद अस्पताल परिसर में मौजूद लोग उग्र हो गए। युवक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता नजर आया, लेकिन भीड़ का कहर उस पर लगातार टूटता रहा। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी और कुछ स्वास्थ्य कर्मी भी पिटाई में शामिल दिखाई दिए, जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह नाबालिग को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है, जबकि आसपास मौजूद लोग उसे बचाने के बजाय वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। किसी भी व्यक्ति ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की, जिससे भीड़ की मानसिकता उजागर होती है।
घटना की सूचना मिलते ही हाजीपुर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह नाबालिग को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया और फिर पूछताछ के लिए नगर थाना ले गई।
हाजीपुर सदर SDPO सुबोध कुमार ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों द्वारा चोर-चोर कहकर युवक की पिटाई की जा रही है। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को रेस्क्यू कराया और उसका इलाज करवाया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी व्यक्ति द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


