Mango Development Works: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयु राय ने मंगलवार को मानगो नगर निगम क्षेत्र में 2 करोड़ 48 लाख की लागत से बनने वाली 38 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को समय पर धरातल पर उतारा जाए, ताकि स्थानीय लोगों को शीघ्र लाभ मिल सके।
सड़क और नाली निर्माण पर विशेष जोर
विधायक सरयु राय ने कहा कि मानगो क्षेत्र में सड़क और नाली की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इन योजनाओं के पूरा होने से बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और नागरिकों को सुविधा मिलेगी।
विधायक निधि से स्वीकृत परियोजनाएं
शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और पार्टी नेताओं के बीच विधायक ने बताया कि सभी योजनाएं विधायक निधि से बनाई जाएंगी। जिला प्रशासन से अनुशंसा और स्वीकृति मिलने के बाद इन परियोजनाओं को अमल में लाया जा रहा है।
नगर निगम की देखरेख में होगा काम
मानगो नगर निगम की देखरेख में इन योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा। सरयु राय ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और समय-सीमा का कड़ाई से पालन होगा।
मंदिर किचन और जॉगर्स पार्क का उद्घाटन
शिलान्यास के साथ ही शास्त्री नगर स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर में किचन रूम का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा शास्त्री नगर-3 में जॉगर्स पार्क का सौंदर्यकरण भी किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखा गया।