Mango Bridge Accident: रविवार को मानगो पुलिया पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब टमाटर से लदा एक ट्रक अचानक बेकाबू हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके बाद ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए रॉन्ग साइड घुसकर पुल निर्माण कार्य में लगे एक हाइड्रा वाहन से ट्रक टकरा दिया।
भीड़ के बीच टला बड़ा हादसा
दुर्गा पूजा के कारण सड़कों पर भारी भीड़ मौजूद थी। ऐसे में ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि, अचानक हुई इस घटना से मौके पर भगदड़ और अफरातफरी का माहौल बन गया।
गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पीटा
लोगों को जब तक स्थिति समझ में आती, तब तक आक्रोशित भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने बीच-बचाव कर ड्राइवर की जान बचाई और उसे भीड़ से सुरक्षित निकालकर मानगो थाना पुलिस को सौंप दिया।
कोई हताहत नहीं‚ पुलिस जांच में जुटी
इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।