Maiya Samman Yojana: पिछली बार योजना से वंचित रह गई महिलाओं के लिए राहत‚ सरकार फिर से फॉर्म बांटने को तैयार

Maiya Samman Yojana: हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पिछले वर्ष कुछ महिलाएं, तकनीकी कारणों, अनुपलब्धता या उम्र 18 वर्ष पूर्ण न होने की वजह से इस योजना का लाभ नहीं ले पाई थीं। अब सरकार ऐसे सभी पात्र महिलाओं

Facebook
X
WhatsApp

Maiya Samman Yojana: हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पिछले वर्ष कुछ महिलाएं, तकनीकी कारणों, अनुपलब्धता या उम्र 18 वर्ष पूर्ण न होने की वजह से इस योजना का लाभ नहीं ले पाई थीं। अब सरकार ऐसे सभी पात्र महिलाओं को एक और मौका देने की तैयारी में है।राज्य स्थापना दिवस, यानी 15 नवंबर से लातेहार जिले में इस योजना के लिए लाभुकों के बीच फिर से फॉर्म का वितरण शुरू किया जाएगा। प्रशासन ने इसे लेकर व्यापक तैयारी कर ली है और सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

पिछले वर्ष शुरू हुई मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का लाभ उन महिलाओं को मिला था, जिन्होंने समय पर फॉर्म भरकर जमा कर दिया था। लेकिन बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं थीं जो किसी कारण से आवेदन जमा नहीं कर सकीं। वे लगातार सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रही थीं, लेकिन कर्मचारियों की ओर से उन्हें बताया जा रहा था कि पोर्टल बंद होने के कारण अब लाभ संभव नहीं।इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग को नए आवेदन स्वीकार करने की अनुमति प्रदान कर दी है। निर्णय के बाद जिले में वंचित महिलाओं में राहत और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

सामाजिक सुरक्षा कोषांग, लातेहार, योजना के फॉर्म को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रहा है। जिले के सभी 115 पंचायतों और नगर परिषद के 15 वार्डों में फॉर्म भेजने का काम तेज गति से जारी है।इन फॉर्म का वितरण 18 नवंबर से 29 दिसंबर तक “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविरों में किया जाएगा। वहीं, शिविरों में ही इन्हें जमा भी लिया जाएगा ताकि महिलाओं को दफ्तर का चक्कर न लगाना पड़े।

लातेहार जिले में वर्तमान में एक लाख 30 हजार महिलाएं मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का लाभ ले रही हैं। साथ ही विभिन्न कारणों से करीब 22 हजार आवेदन अब भी पेंडिंग पड़े हैं। प्रशासन इन लंबित आवेदनों को निपटाने के साथ-साथ नए लाभुकों को भी योजना में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।

TAGS
digitalwithsandip.com