Love Punishment Purnia: बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लड़की से प्रेम संबंध के शक में दो युवकों को भीड़ ने तालिबानी तरीके से सजा दी। मामला कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के भोकराहा गांव का है। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसने कानून व्यवस्था और समाजिक चेतना पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बाल मुंडवाकर कालिख पोती, जूते की माला पहनाकर घुमाया
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि असरारुल और तौसीफ नाम के दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, उनके आधे सिर के बाल काट दिए गए, चेहरे पर कालिख और चुना पोता गया, फिर जूते की माला पहनाकर रस्सियों से बांधा गया, और पूरे गांव में पीटते हुए घुमाया गया। यह सब कुछ सरेआम और कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से बढ़ी शर्मिंदगी
इस घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है, जिसे लेकर समाज में आक्रोश और चिंता दोनों व्याप्त हैं। पीड़ितों को न सिर्फ शारीरिक प्रताड़ना दी गई, बल्कि उनकी इज्जत को भी तार-तार किया गया। यह सब कुछ बिना किसी न्यायिक प्रक्रिया के भीड़तंत्र द्वारा किया गया।
परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित तौसीफ की मां बीबी शहनाज और असरारूल के पिता शेख मुद्दीन ने कृत्यानंद नगर थाना में लिखित आवेदन देकर इंसाफ की मांग की है। परिजनों का कहना है कि असरारूल तो अपनी बहन के घर गया था, लेकिन तौसीफ ने उसे बुलाया और दोनों मिलकर मिलने आए। उसी दौरान भोकराहा गांव निवासी मोहम्मद महमूद, नूर खान और भूटवा समेत अन्य लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और यह बर्बरता की।
लड़की पक्ष ने लगाया छेड़खानी का आरोप, परिजन बोले बेबुनियाद
तौसीफ की मां ने साफ तौर पर आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि लड़की पक्ष द्वारा लगाया गया छेड़खानी का आरोप झूठा है। उन्होंने इसे सोची-समझी साजिश और जातिगत विद्वेष बताया। वहीं, ग्रामीणों ने अपने बचाव में युवकों पर लड़की के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शुरू की जांच, दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी
फिलहाल पुलिस ने वीडियो और आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला गंभीर है और भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेना अपराध की श्रेणी में आता है। वीडियो फुटेज को साक्ष्य के रूप में लिया जा रहा है और दोषियों की पहचान कर उन पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।