Liquor Smuggling Bust: धनबाद। झारखंड पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 6000 बोतल विदेशी शराब से लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया। यह शराब आसनसोल से बिहार ले जाई जा रही थी।
विशेष जांच अभियान में पकड़ी गई खेप
थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत के नेतृत्व में जीटी रोड स्थित मोहन पेट्रोल पंप के पास विशेष जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान संदिग्ध पिकअप वैन (रजिस्ट्रेशन नंबर: BR06GF-6871) जांच चौकी पर पहुंची। पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तार चालक नालंदा का निवासी
गिरफ्तार चालक की पहचान बिहार के नालंदा जिले निवासी प्रदुमन कुमार के रूप में की गई है। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 125 कार्टून रॉयल चैलेंज ब्रांड की विदेशी शराब बरामद हुई। प्रत्येक कार्टून में 180 एमएल की 48 बोतलें थीं। इसके साथ ही पिकअप से 50 किलो के 10 बोरे आलू और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
पुलिस कर रही पूछताछ
गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि इस शराब तस्करी नेटवर्क के मुख्य सरगना तक पहुंचा जा सके। थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी।