Liquor Factory Bust: नए साल से पहले सख्त प्रशासन‚ जिले में अवैध शराब पर चला भारी अभियान

Liquor Factory Bust: नए साल 2026 के जश्न और पिकनिक सीजन को देखते हुए सरायकेला जिला प्रशासन ने अवैध व जहरीली शराब के खतरे को रोकने के लिए जिला भर में विशेष अभियान तेज कर दिया है। उपायुक्त सरायकेला के निर्देश पर प्रशासनिक और पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई में जुटी

Facebook
X
WhatsApp

Liquor Factory Bust: नए साल 2026 के जश्न और पिकनिक सीजन को देखते हुए सरायकेला जिला प्रशासन ने अवैध व जहरीली शराब के खतरे को रोकने के लिए जिला भर में विशेष अभियान तेज कर दिया है। उपायुक्त सरायकेला के निर्देश पर प्रशासनिक और पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई में जुटी हैं ताकि उत्सव के माहौल पर किसी प्रकार का खतरा न मंडराए।

बुधवार, 4 दिसंबर 2025 को जिले के उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के गंजिया बैराज के पास स्थित ज्योति भट्ठा के निकट एक सुनसान जंगल में अवैध विदेशी शराब का निर्माण हो रहा है। सूचना का सत्यापन करते ही उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल छापेमारी अभियान शुरू किया।यह स्थान पूरी तरह से जंगलों से घिरा था, जिससे अवैध कारोबारियों को गतिविधि छुपाने में आसानी होती थी। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, वहां का दृश्य देखकर अधिकारी हैरान रह गए।

छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि यहां मिनी फैक्ट्री के रूप में बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब तैयार की जा रही थी। टीम ने मौके से लगभग 200 लीटर स्पिरिट, 50 लीटर तैयार नकली विदेशी शराब, और रंग देने के लिए उपयोग होने वाला 2 लीटर कैरामेल बरामद किया।इसके अलावा नकली शराब को असली जैसा दिखाने के लिए लोकप्रिय ब्रांडों—McDowell’s, Royal Stag, Sterling Reserve, Royal Challenge और Iconic—के फर्जी लेबल, ढक्कन, कॉर्क, खाली बोतलें, फ्लेवर सामग्री और पैकिंग मशीनें भी बरामद की गईं। यह स्पष्ट संकेत था कि यहां से आसपास के इलाकों में नकली शराब की बड़ी सप्लाई की जा रही थी।

जंगल के बीच स्थित यह अवैध केंद्र सुनसान इलाके का फायदा उठाकर संचालित किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। हालांकि प्रशासन ने बताया कि खुफिया नेटवर्क को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है और गिरोह से जुड़े सभी सदस्यों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। सभी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

इस छापेमारी अभियान में सरायकेला उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, पूर्वी सिंहभूम से आए निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव, रामदास भगत, अवर निरीक्षक ओम प्रकाश, रामदेव पासवान और गम्हरिया थाना प्रभारी रामचंद्र रजक अपनी टीम के साथ शामिल थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगामी दिनों में और तेज होगा और जिले से अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com