Kinnar Temple Project: जमशेदपुर के किन्नर समुदाय ने अपने आराध्य का भव्य मंदिर बनाने का निर्णय लिया है। यह मंदिर झारखंड के जमशेदपुर स्थित शास्त्री नगर में बनाया जाएगा, जो राज्य का पहला ऐसा किन्नर मंदिर होगा। इस ऐतिहासिक पहल के लिए समुदाय ने शहरवासियों से सहयोग लेना शुरू कर दिया है।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंदिर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान के साथ इस अभियान की शुरुआत ने पूरे समुदाय में उत्साह का माहौल बना दिया। किन्नर समाज इस पहल को अपनी पहचान और आस्था से जुड़ी बड़ी उपलब्धि मान रहा है
पहले ही दिन प्रसिद्ध समाजसेवी और बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार ने मंदिर निर्माण के लिए ₹51,000 का योगदान दिया। उन्होंने इसे अपनी “बहन” माधुरी दीक्षित के नाम एक तोहफा बताया। पप्पू सरदार लंबे समय से माधुरी दीक्षित के बड़े फैन हैं और उन्हें अपनी धर्म बहन मानते हैं।
अमरजीत किन्नर ने बताया कि मंदिर के शिलापट्ट में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की तस्वीर भी लगाई जाएगी, ताकि उनका योगदान और प्रेरणा हमेशा याद रखी जाए। उन्होंने पप्पू सरदार और माधुरी दीक्षित दोनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
किन्नर समुदाय ने बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य अगले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा और अगले वर्ष इसका भव्य उद्घाटन किया जाएगा। समुदाय के लोगों ने कहा कि यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि समाज में समानता और स्वीकार्यता का प्रतीक भी होगा।


