Kharsawan Martyrs Tribute: सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां शहीद स्थल पर गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर गार्ड ऑफ ऑनर लेने से इनकार कर सादगी और सम्मान का संदेश दिया। उनके इस कदम को शहीदों के प्रति संवेदनशीलता और जनभावनाओं से जुड़ा प्रतीकात्मक कदम माना जा रहा है।
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस प्रकार गुआ गोलीकांड के शहीदों को खोजकर उनके आश्रितों को सम्मान दिया गया, उसी तर्ज पर खरसावां गोलीकांड के शहीदों की पहचान भी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहीदों और उनके परिवारों को सम्मान दिलाना सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि खरसावां गोलीकांड से जुड़े शहीदों की पहचान और उनके आश्रितों को सम्मान देने के उद्देश्य से जल्द ही एक विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर शहीदों की सूची तैयार करेगी और उनके परिवारों तक सरकारी सम्मान पहुंचाने का कार्य करेगी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान इतिहास का अमूल्य हिस्सा है और सरकार का दायित्व है कि उनकी कुर्बानी को उचित पहचान और सम्मान मिले। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस दिशा में पूरी गंभीरता से काम करेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री दीपक बिरुआ, सांसद जोबा माझी, विधायक दशरथ गागराई, सविता महतो सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया।


