Khagaria News: दिनदहाड़े बीजेपी नेता पर हमला‚ बदमाशों ने विशनपुर मोड़ के पास चलाई गोली

Khagaria News: बिहार के खगड़िया जिले में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बैखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े बीजेपी के स्थानीय नेता दिलीप सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना गंगौर सहायक थाना क्षेत्र के विशनपुर मोड़ के पास हुई, जहाँ सिंह अपनी बाइक से

Facebook
X
WhatsApp

Khagaria News: बिहार के खगड़िया जिले में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बैखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े बीजेपी के स्थानीय नेता दिलीप सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना गंगौर सहायक थाना क्षेत्र के विशनपुर मोड़ के पास हुई, जहाँ सिंह अपनी बाइक से अपने गांव लाभगांव लौट रहे थे।

परिजनों के अनुसार, दिलीप सिंह विशनपुर से लाभगांव की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सीधे उनके सीने में जा लगी जिसके चलते वे मौके पर ही घायल होकर गिर पड़े।

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों और परिजनों ने घायल सिंह को खगड़िया सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल में भारी संख्या में समर्थक और स्थानीय लोग जुटे रहे।

दिनदहाड़े हुए इस हमले के बाद विशनपुर मोड़ से लेकर आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलीकांड के बाद लोग काफी दहशत में हैं और सड़क पर सामान्य गतिविधियां कुछ समय के लिए थम गईं।

घटना की सूचना मिलते ही गंगौर सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस लगातार आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है और हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TAGS
digitalwithsandip.com