Kapali Theft Arrest: चांडिल। सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने चाकू की नोक पर घर से जेवरात और नकदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान फैयाज तबरेज (उम्र लगभग 19 वर्ष), पिता परवेज आलम, निवासी बंधुगोड़ा के रूप में की गई है।
घटना कुछ दिन पहले की है, जब सरफुद्दीन मस्जिद के समीप रहने वाले मकसूद आलम के घर में देर शाम दो युवक अचानक घुस आए। आरोपियों ने घर की महिलाओं को चाकू दिखाकर धमकाया और अलमारी तोड़कर सोने की बालियां, चांदी की पायल और लगभग पांच हजार रुपये नकद लूट लिए।
लूट के बाद आरोपी छत के रास्ते झाड़ियों की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान घर की महिलाओं ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए एक आरोपी को चाकू समेत दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद कपाली पुलिस को सौंप दिया।
पकड़े गए आरोपी फैयाज तबरेज ने पूछताछ में स्वीकार किया कि चोरी की घटना में उसका साथी ‘पिंटा’ भी शामिल था। चोरी किए गए जेवरात और नकदी फिलहाल उसी के पास हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
कपाली ओपी पुलिस ने फैयाज तबरेज को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था कायम रखी जा सके।


