Kapali Child Death: कपाली नगर परिषद क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब ताज नगर वार्ड संख्या 13 स्थित एक बाउंड्री के भीतर 14 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान मोहम्मद साबिर के रूप में हुई है, जो कपाली का ही निवासी था और गरीब कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था।
परिजनों के अनुसार, मोहम्मद साबिर 25 दिसंबर को अचानक लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो उसके पिता मोहम्मद समीर ने 26 दिसंबर को कपाली ओपी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। साबिर पास की गरीब कॉलोनी स्थित बावन गोड़ा स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था।
शव की जानकारी उस समय सामने आई, जब पास के मैदान में क्रिकेट खेल रहे एक युवक की गेंद बाउंड्री के अंदर चली गई। गेंद उठाने के लिए अंदर जाने पर उसने शव को देखा, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। एक नाबालिग छात्र की इस तरह संदिग्ध हालात में मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।,


