Kapali Bridge: सरायकेला में कपाली नगर पंचायत अंतर्गत मानगो के जाकिरनगर अवैस करनी मस्जिद के पास वर्षों से प्रतीक्षित कपाली नाला पर पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने रविवार को इस पुल निर्माण योजना का शिलान्यास किया। लंबे समय से स्थानीय नागरिक इस पुल की मांग कर रहे थे, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।
ग्रामीण विकास विभाग से मिला सहयोग‚ 1.01 करोड़ की लागत
यह पुल ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अंतर्गत तैयार किया जाएगा। निर्माण की अनुमानित लागत 1 करोड़ 1 लाख रुपये तय की गई है। अधिकारियों का मानना है कि पुल के बनने से मानगो और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा तथा स्थानीय निवासियों को बरसात के मौसम में आने वाली कठिनाइयों से राहत मिलेगी।
विधायक ने किया शिलान्यास‚ जनता में उमंग
शिलान्यास समारोह में उपस्थित स्थानीय लोगों ने खुशी जताई और कहा कि उनकी वर्षों पुरानी समस्या अब दूर होने वाली है। विधायक सरयू राय ने भी इस मौके पर नागरिकों को भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
सामाजिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी‚ समारोह में दिखा उत्साह
इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता और प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इनमें विधायक के जनसुविधा प्रतिनिधि पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, इसरार खान, इसराइल अंसारी, मनोज शर्मा, संतोष भगत, कुलविंदर सिंह पन्नू, वीरु सिंह, प्रवीण सिंह, बाला प्रसाद, भोला सिंह, वैभव सिंह, छट्ठू रावत, नीरू सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, फातिमा शाहीन, निसार, फिरोज खान, लटन, शाकिर, संजू समेत मस्जिद कमेटी के मोहम्मद इजहार मोहम्मद, इरशाद सैफ अली, रहमत अली शामिल रहे।
क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई रफ्तार
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस पुल से न केवल संचार सुविधा बेहतर होगी बल्कि मानगो और कपाली के बीच आवागमन का समय भी घटेगा। ग्रामीण विकास योजनाओं से इस तरह की आधारभूत संरचना परियोजनाओं को बल मिलने से क्षेत्र के समग्र विकास की गति तेज होगी।