Kandra Theft Spree: कांड्रा में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीती रात चोरों ने एक साथ कई जगहों पर हाथ साफ किया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
दुकानों और वाहन को बनाया निशाना
पुराना पोस्ट ऑफिस स्थित शीतल महंती की गुमटी से चोर गुटखा, चॉकलेट और अन्य सामान चुरा ले गए। वहीं, छोटू गोराई की खैनी दुकान से खैनी की पुड़िया और गणेश प्रसाद के पानी सप्लाई करने वाले टेम्पो से लोहे का बट्टा चोरी हो गया। एक ही रात में हुई इन वारदातों ने पुलिस और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
पुलिस जांच में सक्रिय
घटनाओं की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों की छानबीन कर रही है।
नशाखोरी और शिकायत न करने से बढ़ रहे मामले
स्थानीय लोगों का कहना है कि कांड्रा में नशाखोरी की वजह से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। साथ ही, कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए कई दुकानदार शिकायत दर्ज नहीं करते, जिससे चोरों का हौसला और बुलंद हो जाता है।
सुरक्षा इंतजाम की कमी
स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस प्रशासन पहले भी शांति समिति की बैठकों में व्यापारियों को दुकानों और आसपास कैमरे लगाने की सलाह दे चुका है, लेकिन अब तक अधिकांश दुकानों में सुरक्षा इंतजाम नहीं हो सके हैं।