Kadma Robbery Solved: कदमा डकैती कांड में पुलिस की बड़ी सफलता‚ पांच अपराधी गिरफ्तार

Kadma Robbery Solved: कदमा थाना क्षेत्र में हुई 20 लाख की बड़ी डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। घटना के महज कुछ दिनों बाद पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने पेशेवर अंदाज में तफ्तीश करते हुए इस सनसनीखेज कांड का खुलासा कर दिया। टीम ने इस मामले

Facebook
X
WhatsApp

Kadma Robbery Solved: कदमा थाना क्षेत्र में हुई 20 लाख की बड़ी डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। घटना के महज कुछ दिनों बाद पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने पेशेवर अंदाज में तफ्तीश करते हुए इस सनसनीखेज कांड का खुलासा कर दिया। टीम ने इस मामले में शामिल पांच अपराधियों को हथियार और लूट के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है।

मामला 9 अक्टूबर 2025 की शाम का है, जब कदमा के रामनगर निवासी दीप राज सिंह ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि करीब 7:30 बजे सात से आठ अज्ञात हथियारबंद अपराधी उनके घर में घुस आए। अपराधियों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया और करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। SIT ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी कर पांच अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मो. सद्दाम (जुगसलाई), फहीम आलम (मिल्लतनगर), कृष्णा लोहार उर्फ पाड़ी (बिरसानगर), सयोराज सिंह उर्फ जस्से पाजी (आदित्यपुर) और कुनाल सिंह मुंडा (बिरसानगर) के रूप में हुई है।

पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, सोने का ब्रासलेट, एक टाइटन घड़ी, सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की सुजुकी एक्सेस स्कूटी और एक सीएनजी ऑटो बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया है कि सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है। इनमें से कई के खिलाफ हत्या, चोरी और गृहभेदन जैसे गंभीर मामलों में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अब फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ लिया जाएगा और घटना में लूटे गए शेष सामान की बरामदगी भी कर ली जाएगी।

TAGS
digitalwithsandip.com