Kadma Murder Arrest: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर में बीती रात करीब 10 बजे हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे से पहले गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी संभव हो सकी।
पुलिस के अनुसार, बीती रात फारूकी मस्जिद के निकट अज्ञात अपराधियों ने तौकिर उर्फ गोरा को नजदीक से गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल तौकिर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया था।
पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान मुख्य आरोपी मसूद इक़बाल उर्फ अयान को पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई देसी पिस्टल बरामद की गई है। साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने छह फायर किए गए खोखे भी जब्त किए हैं, जो हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की पुष्टि करते हैं।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मसूद इक़बाल का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने वारदात के बाद बिना समय गंवाए कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप कम समय में हत्या का पूरा मामला सुलझ गया।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के कारण, संभावित विवाद और अन्य शामिल सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। साथ ही, आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे भेजा जाएगा।


